पलामू किला :- यह किला लातेहार जिले में पलामू व्याघ्र आरक्ष के अंतर्गत बेतला राष्ट्रीय उद्यान से 05 किमी दूर औरंगा नदी के तट पर स्थित है | यहाँ दो किले है पुराना एवं नया किला, जिन्हें संयूक्त रूप से पलामू किला कहा जाता है | पुराने किले का निर्माण चेरोवंशी शासक प्रताप राय (1628-1658) व नये का उसके उत्तराधिकारी मेदिनी राय ( 1658-1674) ने करवाया था | ये किले ईट-पत्थरों के बने है | उनके डेढ़ मीटर चौड़े दीवारों में जगह जगह तोप के गोलों के निशान स्थित है | नये किले में सुंदर नक्काशी वाला फाटक हैं जो नागपुरी द्वार के नाम से प्रसिद्ध हैं, यह अपनी आकर्षक स्थापत्य शैली के कारन दर्शनीय है | दरवाजे की ऊँचाई 40 और चौडाई 15 फिट है | किले की मोटी-मोटी दीवारों के बिच राजा का शयन कक्ष, गेट ,दरबार, मथान, कुआं आदि के अवशेष बचे हैं ,साथ ही इसके भीतरी भाग में चार दो मंजिले महल अनेक मंदिर एवं 1 मस्जिद के अवशेष मिलते हैं | जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है |
3 December 2016
लावापानी जलप्रपात, लोहरदगा.
झारखण्ड में अनेक ऐसे अद्भुत लेकिन अज्ञात पर्यटन स्थल हैं ,जिन्हें विश्वपटल पर लाये जाने पर राज्य में पर्यटन का आशातीत विकास निस्च...
-
LATEHAR TOURISM Chalet House Netarhat :- " Chal et" is a French word which means a w...
-
सुग्गा बांध जलप्रपात :- यह जलप्रपात महुआडांड़ से 28 किमी पीछे और बारेसांड़ से सात किमी आगे बेतला- महुआडांड़ (SH-9) सड़क से 1.5 किलोमीटर ...
-
कोयल व्यू पॉइंट लातेहार . नेतरहाट बस स्टैंड से लगभग दो किलोमीटर दूर चीड़ के वनों के बीच स्थित यह स्थान नेतरहाट के प्रमुख दर्...