29 January 2018

Koel View Point, Netarhat, Latehar.

कोयल व्यू पॉइंट लातेहार .



नेतरहाट बस स्टैंड से लगभग दो किलोमीटर दूर चीड़ के वनों  के बीच स्थित यह स्थान नेतरहाट के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है| कोयल नदी इस स्थल से 10 किलोमीटर की दुरी पर घाटी के नीचे प्रवाहित होती है | जब पर्वत शिखरों के पीछे से उगते हुए सूर्य का प्रतिबिम्ब जल धरा पर पड़ता है तो अविस्मरणीय दृश्य का निर्माण होता है | चांदनी रात में नदी की रजत जलधारा आकर्षण का केंद्र होती है |




लावापानी जलप्रपात, लोहरदगा.

झारखण्ड में अनेक ऐसे अद्भुत लेकिन अज्ञात पर्यटन स्थल हैं ,जिन्हें विश्वपटल पर लाये जाने पर राज्य में पर्यटन का आशातीत विकास निस्च...