8 December 2016

Maa Nagar Bhagwati Temple by Govind Pathak

Maa Nagar Bhagwati Temple: This is a famous temple situated in the "Nagar" village at the foot of the picturesque and lush green Mountains about 10 km away from the center of chandwa town in Chandwa- Chatara main road. This holds a very high religious value for the people of the surrounding area. A Marriage Hall has also been recently built up there as this temple hosts many marriages during the marriage season every year



मां उग्रतारा मंदिर, लातेहार:- झारखण्ड राज्य  के लातेहार  जिले में स्थित एक तीर्थस्थल है। यह झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है। । लातेहार  से  नगर की दूरी 37 किमी की है| यह माना जाता है कि यहां मांगी जाने वाली सभी कामनाएं पूरी होती है। इस मंदिर को  टोरी के शाही राजघराने द्वारा दसवीं शताब्दी में बनवाया गया है। पहले मंदिर राजघराने के स्वामित्वा में था। बर्तमान में  मंदिर का  संचालन शाही और मिश्र परिवार संयुक्त रूप से मिलकर करते हैं। श्रद्धालु पूजा-पाठ से लेकर बलि और वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए यहां आते हैं। खासकर रामनवमी और दुर्गा पूजा के समय काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आते हैं













लावापानी जलप्रपात, लोहरदगा.

झारखण्ड में अनेक ऐसे अद्भुत लेकिन अज्ञात पर्यटन स्थल हैं ,जिन्हें विश्वपटल पर लाये जाने पर राज्य में पर्यटन का आशातीत विकास निस्च...