मैगनोलिया सनसेट प्वाइंट :- नेतरहाट से 10 कि मी की
दूरी पर दो दिलों के मिलन का संगम स्थल है जिसे मैगनोलिया प्वाइंट या सनसेट प्वाइंट के
नाम से जाना जाता हैं |
कहते है कि एक अंग्रेज
अधिकारी को नेतरहाट बहुत पसंद था, उसकी
एक कुँवरी बेटी थी, जिसका नाम मैगनोलिया था. गांव
में ही एक चरवाहा था, जो सनसेट प्वाइंट के पास
प्रतिदिन दिन अपने मवेशियों को चराने के लिए जाता था | वह बांसुरी बहुत अच्छा बजाता
था | उसकी बांसुरी
की मधुर आवाज ने मैगनोलिया के दिल को छू लिया और वह बांसुरी बजाने वाले चरवाहे से
प्रेम करने लगी | वह उससे मिलने प्रतिदिन सनसेट स्थल के पास चली जाती थी, जहां
पर चरवाहा उसे बांसुरी बजा कर सुनाता था |
अंग्रेज
अधिकारी को जब इस बात का पता चला, तो उसने
चरवाहा को मरवा दिया | इसकी सूचना जब मैगनोलिया को मिली, तो
चरवाहे के विरह में उसने अपने घोड़े सहित घाटी की असीम गहरईयों में छलांग लगाकर
अपनी जन दे दिया |
लातेहार जिला प्रशासन
द्वारा. इस स्थल पर मैगनोलिया व चरवाहे के प्रतिमा लगायी गयी है. जो इस प्रेम कथा
की याद दिलाता है |