Tattha pani :- Meaning hot water spring is located at the village jaram, 11 Km far from Latehar district of jharkhand . The hot waters came out from different places on the river bed at Tattapani. It is a beautiful place where the Locals and tourist enjoy this hot water bath which is reach in Sulphur and belived to have high medical value and good for skin..
तत्ता पानी :- लातेहार से 11 किमी की दूरी पर जारम ग्राम में तत्ता
पानी सुकरी नदी के सहायक नदी पे स्थित है | तत्ता पानी का मतलब गर्म पानी होता है। यहां का पानी बहुत अधिक गर्म होता है। पानी से
बुलबुले निकलते दिखाई देते हैं। पानी इतना गर्म होता है कि यहां आने वाले
लोगों को गर्म पानी के कुंड में दाल-चावल बनाते देखा जा सकता है। प्राकृतिक सल्फर
युक्त इसका पानी बहुत शुद्ध और अलौकिक शक्तियों से युक्त माना जाता है। तत्ता पानी में स्नान करने से जोड़ों के
दर्द और चर्म रोगों में राहत मिलती है।