Lower Ghaghri waterfall, Latehar
Lower Ghaghri Falls is located10 Km from Netarhat in Latehar district in the state of Jharkhand. It is the 33rd highest waterfall in India. The forest around the Lower Ghaghri Falls is so dense that even sun rays find it difficult to pierce through. The water falls from the height of 320 feet from the cascade. The sound of falling water makes the surrounding musical.
लोअर घाघरी जलप्रपात :- लातेहार जिला के विख्यात दर्शनीय स्थल नेतरहाट से 10 कि.मी. दूर उत्तरी दिशा में यह जलप्रपात स्थित है । यह राज्य का सबसे ऊंचे जलप्रपातो में एक है | यहां घाघरी नदी का जल प्रवाह लगभग 320 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है। यह स्थान बहुत ही मनोरम एवं एकांत में है, जहां झरने से कलकल गिरता पानी आसपास के वातावरण को संगीतमय बना देती है। साल के सधन वृक्षों एवं पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित इस जल प्रपात से गिरने वाली विशाल जलराशि पर्यटकों का मन मोह लेती हैं, बरसात के मौसम में इसे देखना रोमांचकारी अनुभव होता है।